एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा प्रखंड के लाहरबेड़ा व् चड़री में 3 मार्च को झारखंड के बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास की।
जानकारी के अनुसार चंद्रपुरा प्रखंड के हद में बंदियो पंचायत स्थित लाहरबेड़ा चौक में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत लाहरबेड़ा बाजार टांड से जुनौरी टांड तक 4.750 किलोमीटर पथ सुदृढ़ीकरण एवं तेलो पूर्वी पंचायत के बनियाडीह स्टेशन से चड़री आरईओ रोड तक 4.800 किलोमीटर पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास राज्य के बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी ने पूजा अर्चना करते हुए शिलापट्ट का अनावरण कर किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित रहिवासियों को संबोधित करते हुए मंत्री बेबी देवी ने कहा कि दोनो संपर्क पथ बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह मार्ग पूरी तरह से टूट जाने के कारण आसपास के ग्रामीण रहिवासियों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
रहिवासियों की परेशानी को देखते हुए पथ का सुदृढ़ीकरण कराया जा रहा है, ताकि राहगीरों को आने जाने में सुविधा हो। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे दिन रात लगे हुए है, ताकि आम अवाम को कोई परेशानी न हो। मौके पर स्थान मुखिया शंकर महतो, बालमुकुंद महतो, जयलाल महतो, लोकेश्वर प्रसाद महतो सहित दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता व् ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
90 total views, 2 views today