बोकारो जिले में जंगली हाथियों का दहशत बरकरार

वन विभाग के हाथी भगाओ दल हो रहे परेशान

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार, जरीडीह, गोमियां वन रेंज के साथ ही जंगली हाथियों का समूह बीते सप्ताह से ही पेटरवार वन प्रक्षेत्र (रेंज) के कई आबादी वाले इलाकों में दहशत फैलाए हुये है। यहां हाथी भगाओ दल का प्रयास बेअसर साबित हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत के झुंझको इलाके में आबादी बहुल क्षेत्र मड़ईटोला के निकट एक विशाल हाथी ने बीते एक मार्च की रात कई किसानों के खेत में केला वृक्षों को चट करते हुए फसलों को क्षति पहुंचाया। जबकि दिन में हाथी को जोरिया किनारे तथा बेरगीकांटा स्थित झाड़ियों में देखा गया था।

इस संबंध में 2 मार्च को पेटरवार रेंज के वनरक्षी राजेश कुमार व् बी. डी. हेंब्रम ने बताया कि 1 मार्च को देर शाम ग्रामीणों की सूचना पर उनका टीम झुंझको पहुंची और सर्चलाइट के सहारे काफी देर तक पटाखे, बम आदि फोड़ते हुए उक्त विशाल जंगली हाथी को अन्यत्र खदेड़ा। बताया कि पटाखे के जोरदार आवाज को अंगवाली के ग्रामीणों ने भी देखा। तब से ग्रामीण रहिवासी विशेष सतर्कता बरतने लगे हैं।

बताया जाता है कि अंगवाली के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार ने पहले से ग्रामीणों को सावधान किया है।वनरक्षि राजेश कुमार, भगवान दास हेंब्रम ने बताया कि यह वही हाथी है जो बीते वर्ष बसरिया में एक व्यक्ति को तथा हाल ही में ललपनिया क्षेत्र में कई को मौत के घाट उतारा है। हाथी भगाओ दल (क्यूआरटी) में देवनारायण महतो, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, उपेंद्र, रतन, कौलेश्वर आदि शामिल हैं, जो पूरी तरह सक्रिय हैं।

समाचार लिखे जाने तक आदिवासी बहुल टोला बोरवापानी के ग्रामीणों की सूचना पर 2 मार्च को देर रात वन विभाग की उक्त टीम बोरवापानी पहुंची और बड़ी मशक्क़त से जंगली हाथियों को वहां से खदेड़कर अन्यत्र भगाया। हाथियों ने वहां एक ग्रामीण के घर को तोड़ा। घर के पिछवाड़े लगे केला वृक्षों को खाया तथा फसल को बर्बाद किया है। इसे लेकर रहिवासी कालीदास मुर्मू सहित कई ग्रामीण रतजगा किए हैं।

 116 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *