एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के सेक्टर आठ स्थित कालीबाड़ी मोड़ पर 2 मार्च को झुग्गी-झोपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय कमिटी के वरीय सदस्य भरत महतो ने की।
बैठक में आगामी 11 मार्च को महासंघ के बैनर तले नगर सेवा भवन का घेराव सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित महासंघ के संरक्षक सह आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश ने कहा कि सेल प्रबंधन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के इशारे पर बोकारो इस्पात नगर के गरीब दुकानदारों को उजाड़ने की साजिश कर रही है।
इस मामले में बोकारो विधायक बिरंची नारायण और धनबाद सांसद पी. एन. सिंह मूक दर्शक बने हुए हैं। इसलिए अब सबको संगठित होकर लड़कर अधिकार लेना है। उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन अन्य शहरों में कानून के तहत पुनर्वास दे रही है। बोकारो में भी प्रबंधन को यह व्यवस्था देना होगा।
बैठक में इंद्र देव पंडित ने कहा कि पिछ्ले पचास साल से रह रहे दुकानदार या झुग्गीवासी कहां जाएंगे? कानून के तहत पुनर्वासित करना सेल प्रबंधन और झारखंड सरकार का कर्तव्य है। बैठक में महासंघ के विजय ठाकुर, राम आशीष, कृष्णा शर्मा, चंदन दास, दिनेश गोराई, धर्मेंद्र कुमार सहित दर्जनों फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे।
80 total views, 2 views today