जमीनी सिनेमा का उभरता फिल्मकार अजय कैलाश यादव

युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। यूं तो फिल्म नगरी मुंबई में लाखों छोटे बड़े कलाकार अपनी किस्मत आजमाने आते हैं। कुछ को मुकाम हासिल होता हैं और कुछ गुमनामी में खो जाते हैं। ऐसे ही अपने ख्वाबों की उड़ान पुरा करने उत्तरप्रदेश के गाजीपुर से एक युवा मुंबई आया।लेकिन, यह सिर्फ अपने ख़्वाब पूरे करने नहीं आया। बल्कि ये उस विधा में पारंगत होकर आया, जिसे फिल्म निर्देशन कहते हैं।

निर्देशक जो सिर्फ फिल्म नहीं बनाता, बल्कि कितने ही कलाकारों की जिंदगी और उनके ख्वाबों में पंख भी लगाता हैं। ऐसा ही एक नाम पिछले कुछ सालों में उभरकर सामने आया हैं। हम बात कर रहें हैं अजय कैलाश यादव की। जिन्होंने डेब्यू फिल्म के रूप में सिनेमा जिंदाबाद जैसी फिल्म बनाई। जिसमें अजय यादव ने बतौर फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर जिम्मेदारियों को वहन किया।
इस फिल्म के जरिए उन्होंने संघर्ष करते कलाकारों, टेक्नीशियन आदि की पीड़ा और मनोभावों को ही फिल्म का मुद्दा बनाया।

सिनेमा जिंदाबाद में अजय यादव ने मुकेश भट्ट, राजपाल यादव, रंजीत बेदी, पंकज बैरी जैसे एक्टर्स को डायरेक्ट किया। इसके अलावा अजय ने बतौर निर्देशक फिल्म ओय भूतनी के निर्देशित की। जिसमें उन्होंने मिमोह चक्रवर्ती, आदित्य कुमार, निकिता शर्मा, डायना खान, रोहित सूर्यवंशी जैसे कलाकारों के साथ काम किया।

हाल ही में अजय यादव ने फिल्म द केश ऑफ गिल निर्देशित की है, जो पैरानॉर्मल एक्टिविटी पर आधारित हैं। जिसमें रणवीर शौरी, अनंग देसाई तथा अंकित राज जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। अजय के सभी प्रोजेक्ट में सब्जेक्ट पर उनकी पकड़, सामाजिक चेतना और जमीनी मुद्दो पर उनकी मुखरता देखने को मिलती हैं।

साथ ही साथ मनोरंजन भी उनकी फिल्मों की विशेषता है। भविष्य में भी अजय कई महत्वपूर्ण फिल्मों पर काम कर रहे है। जिनमें 2 फिल्म हैं और जिन्हें 2024 तक तैयार किया जायेगा। जिनमें एक एक्शन ड्रामा और दूसरी पॉलिटिकल ड्रामा है। हालांकि अभी तक इन फिल्मों के टाइटल की जानकारी नहीं दी गई है।उम्मीद है कि जल्द ही दर्शकों को उनके द्वारा बेहतरीन सिनेमा देखने को मिलेगा।

 275 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *