एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झुग्गी-झोपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ की एक बैठक एक मार्च को बोकारो के सेक्टर चार सिटी सेंटर में हर्षवर्द्धन प्लाजा के समीप आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के उपाध्यक्ष ललन सिंह ने की।
महासंघ के बैनर तले हुई बैठक में आगामी 11 मार्च को नगर सेवा भवन का घेराव सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित महासंघ के संरक्षक सह आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश ने कहा कि सेल प्रबंधन बोकारो इस्पात नगर के गरीब दुकानदारों को उजाड़ रही है।
इसलिए सभी को संगठित होना समय की मांग है। महासंघ के सचिव आजाद कुमार ने कहा कि बोकारो में सेल प्रबंधन को किसी कानून से मतलब नहीं है। जबकि अन्य शहरों में सेल प्रबंधन कानून के तहत पुनर्वासित कर रही है।
बैठक में सिटी सेंटर कमिटी के अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि बोकारो इस्पात नगर प्रशासन विभाग के अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ फुटपाथ दुकानदारों में जबरदस्त आक्रोश है। उन्होंने कहा कि पथ विक्रेता अधिनियम 2014 के तहत बिना पुनर्वास के शहरी क्षेत्र के किसी भी दुकान को उजाड़ना गैर कानूनी है।
बैठक में स्थानीय कमिटी के सचिव अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष बालेश्वर महतो, सुरेश यादव, शौकर लामा, अनिल कुमार, बरूण महतो, शंभु शरण यादव, श्याम प्रसाद मांझी, अशोक कुमार, दिलीप पेंटर आदि ने सेल प्रबंधन से सबको पुनर्वासित करने की मांग की।
115 total views, 2 views today