सीआईएल सीवीओ ने कोल इंडिया की ब्रांड वैल्यू बढ़ाने पर दिया जोर
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोल इंडिया के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, सीसीएल के सीवीओ पंकज कुमार ने एक मार्च को विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने ढोरी, बीएंडके और कथारा क्षेत्र के जीएम व अधिकारियों के साथ चपरी गेस्ट हाउस मे क्षमता निर्माण प्रोग्राम एवं न्यू रोड सेल गाइड लाइन के वर्कशॉप में शामिल हुए।
इस अवसर पर सीआईएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी त्रिपाठी ने कहा कि कार्य के दौरान सभी को नियमों के दायरे में रहते हुए ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कोल इंडिया की ब्रांड वैल्यू को भी बढ़ाने पर जोर दिया। मुख्य सतर्कता अधिकारी द्वारा आईटी से संबंधित कार्य में तेजी लाने पर बल दिया गया।
सतर्कता विषय पर इस दौरान कोल इंडिया सीवीओ और सीसीएल सीवीओ ने पेशेवर जीवन के सभी पहलुओं में सतर्कता के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर सीसीएल सीवीओ पंकज ने विभाग का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।
विभाग द्वारा की गई निवारक सतर्कता गतिविधियों का विवरण दिया एवं 2009 के रोड सेल गाइड लाइन के कमियों को दूर करते हुए 2023 के गाइड लाइन का संक्षिप्त विवरण दिया। कोल इंडिया के सीवीओ ने सीसीएल सतर्कता विभाग द्वारा की गई गतिविधियों की सराहना की।
इस कार्यक्रम के दौरान ढोरी क्षेत्र द्वारा संक्षिप्त प्रेजेंटेशन दिखाया गया। इसके उपरांत सिविल, कांट्रैक्ट, सेल्स से संबन्धित प्रेजेंटेशन दिखाई गई। सुधार के लिए कई सुझाव दिए गए। अंत मे मुख्य सतर्कता अधिकारी ने पौधरोपण किया। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानदीप व डॉ श्वेता शरण ने किया।
कार्यक्रम आयोजन की मुख्य भूमिका कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद तौकीर आलम, अभिषेक सिंहा, आशीष अंचल एवं अच्युतानंद ने निभाई। इस अवसर पर कोल इंडिया व सीसीएल के सीवीओ सहित ढ़ोरी जीएम एम के अग्रवाल द्वारा 7 दिव्यांगों को बैटरी और मैन्युअल व्हीलचेयर प्रदान किया गया।
बैठक मे ढ़ोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, बीएंडके जीएम के. रामाकृष्णा, कथारा जीएम दिनेश कुमार गुप्ता, ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयशंकर प्रसाद, एजीएम अमिताभ तिवारी, एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ के. आर. सत्यार्थी, रंजीत कुमार, शैलेश प्रसाद, मनोज कुमार सिंह व के. एस. गैवाल ,एसओ सिविल उज्जवल कुमार सिंह, एसओएक्स यू. के. पासवान, एएफएम राजीव रंजन, सीएसआर अघिकारी शैलेश कुमार, बी. सी. शुक्ला, विवेक कुमार, विश्वास वत्स आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
172 total views, 1 views today