प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में नावाडीह के विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में बीते 27 फरवरी को कॉमरेड ईश्वर ठाकुर की तीसरी पुण्यतिथि का आयोजन किया गया।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) नावाडीह अंचल द्वारा आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉ बासुदेव महतो तथा संचालन कॉ शंकर ठाकुर ने किया।
पुण्यतिथि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाकपा झारखंड राज्य परिषद सदस्य कॉ गणेश प्रसाद महतो एवं विशिष्ट अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिला सचिव जय नारायण महतो मुख्य रुप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित अंचल मंत्री कॉ नुनुचंद महतो ने कॉ ईश्वर ठाकुर की जीवनी एवं राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने कहा कि कॉ ठाकुर सही मायने मे एक सच्चे कम्यूनिष्ट, वामपंथी विचारक एवं संघर्षों के नायक थे। उन्होंने क्षेत्र के गरीबों, दलितों, वंचितो, शोषित, पीड़ित जनता के लिये आजीवन संघर्ष किया।
कार्यक्रम में कॉ डॉ हनीफ अंसारी, कॉ चेतलाल महतो, कॉ शंकर ठाकुर, कॉ पोखन महतो, कॉ अमरू महतो, कॉ बालेश्वर महतो, कॉ लखन महतो, कॉ शिव लाल महतो, कॉ युसुफ अंसारी, कॉ नुनुचंद मिर्धा, कॉ गंगाधर महतो, कॉ राजकुमार ठाकुर, कॉ अनील शर्मा, कॉ धनेश्वर ठाकुर, कॉ जानकी महतो के अलावा दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
142 total views, 2 views today