एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में धनबाद रेल मंडल के टोरी (चंदवा) में फ्लाई ओवरब्रिज, अंडर पास समेत अन्य मांगों को लेकर रेलवे क्रॉसिंग के समीप 28 फरवरी को माकपा प्रदर्शन करेगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
इस आशय की जानकारी पार्टी के जिला सचिव सुरेंन्द्र सिंह, वरिष्ठ नेता अयुब खान ने 27 फरवरी को एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
माकपा नेताओं ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग जाम में आधे आधे घंटे गंभीर रुप से बीमार लिए एम्बुलेंस फंस रही है। अंडर पास नहीं होने के कारण लाखों जिंदगी की सांसें क्रॉसिंग पर थम जा रही है। कहा गया कि उक्त रेलवे क्रॉसिंग जाम से झारखंड की आधे इलाके की जनता परेशान है।
विज्ञप्ति में कहा गया कि शिलान्यास के दो वर्ष से अधिक समय हो गए, इसके बाद भी आरओबी का निर्माण शुरू नहीं किया जा सका है। कहा गया कि टोरी रेलवे स्टेशन और चंदवा वासी रेल सुविधाओं से लगातार वंचित हो रहे हैं।
कहा गया कि उक्त प्रदर्शन को लेकर गांवों में कार्यकर्ताओं से संपर्क अभियान चलाया गया है। मांगों पर जोर डालने के लिए पार्टी का यह कार्यक्रम आयोजित है। माकपा नेता खान द्वारा बताया गया कि प्रदर्शन कार्यक्रम की सूचना लातेहार जिला प्रशासन, रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है।
98 total views, 2 views today