प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गुप्ता सूचना के आधार पर अवैध कोयले से लदा सोलह चक्का ट्रक को गोमियां पुलिस ने जप्त करने में सफलता पायी है। प्रशिक्षु डीएसपी ने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला में इन दिनों अवैध कोयले का खेल बदस्तूर जारी है। कोयला माफिया बेखौफ होकर अवैध कोयले का धंधा कर रहे है और मंडियों में ले जाकर ऊंची दाम पर मुनाफा कमा रहे हैं।
बताया जाता है कि 27 फरवरी को गोमियां थाना के हद में गोमियां कथारा मुख्य मार्ग के हजारी मोड़ में 16 चक्का ट्रक में अवैध रूप से लोड कोयला को छुपाने का प्रयास किया गया। जिसकी सूचना किसी ने गोमियां थाना के प्रशिक्षु डीएसपी अमरेंद्र कुमार को दी। सूचना के बाद प्रशिक्षु डीएसपी अवैध कोयला लदे उक्त ट्रक के पास दल बल के साथ पहुंचे और ट्रक को कब्जे में कर गोमियां थाना के हवाले कर दिया।
इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी ने कहा कि विष्णुगढ़ के रास्ते गोमियां होते हुए तेनुघाट की तरफ अवैध कोयला लदा ट्रक क्रमांक-JH02BK/8131 ले जाये जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर तुरंत उक्त स्थल पर पेट्रोलिंग गाड़ी को भेजा गया और ट्रक को जप्त कर थाने ले आये हैं। उन्होंने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। बताया जाता है कि पुलिस टीम को देख मौके से ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो चुका था।
312 total views, 3 views today