अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर प्रखंड के चौधरीबांध व आसपास के क्षेत्र वासियों को कोडरमा सासंद सह केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपुर्णा देवी के प्रयास से बडी सौगात मिली है। चौधरीबांध रेलवे स्टेशन से हटिया राँची इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के दर्जनों गांव के रहिवासियों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है।
बताया जाता है कि इसे लेकर बगोदर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखा गया। वहीं बीते 26 फरवरी की रात लगभग 12 बजे भाजपा व् भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने ट्रेन इंजन को फूलों से सजाया। इस दौरान जीप उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव ने चालक व स्टेशन मास्टर को फूल माला पहना कर स्वागत किया।
इस अवसर पर पुर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने कहा कि गिरिडीह जिले का यह सुदूरवर्ती रेलवे स्टेशन उपेक्षा का शिकार था। वर्ष 1871 से सिर्फ पैंसेन्जर ट्रेन का हीं ठहराव था। जिससे आसपास के हजारों रहिवासियों को काफी परेशानी थी। पूर्व विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में तथा कोडरमा सांसद के प्रयास से चौधरीबांध स्टेशन पर आज एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हुआ है। उन्होंने कहा कि यह मांग वर्षो से चली आ रही थी, लेकिन यह केन्द्र में भाजपा सरकार के कार्यकाल में साकार हुआ है।
इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में विकास की नयी गाथा लिखी जा रही है। कहा कि कोडरमा सांसद सह केन्द्रीय राज्य मंत्री अन्नपुर्णा देवी के प्रयास से वर्षो की मांग पूरी हुई है। हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मिलने से हरेक वर्ग के रहिवासियों को अब रांची पटना जाने में सहूलियत होगी।
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में उक्त ट्रेन का ठहराव हुआ कि यहां के रहिवासी सुबह के समय रांची पटना पहुँच पाएंगे। साथ हीं दिन भर काम निपटा कर शाम घर वापस आ सकते है। यही नही बल्कि चौधरी बांध स्टेशन के समीप रेलवे फाटक के पास अंडर पास का भी कार्य प्रगति पर है, जिससे रहिवासियों तथा राहगीरों जाम से मुक्ति मिलेगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए चौधरी बांध स्टेशन के समीप फूट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
उधर स्थानीय मुखिया सह भाकपा माले नेता संजय यादव ने कहा कि यह अन्दोलन कि देन है जो आज चौधरी बांध स्टेशन मे एक्सप्रेस का ठहराव संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान यहां के समाजसेवियों तथा सभी राजनीतिक दल का समर्थन मिला है। वहीं जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के रहिवासियों की मांग है कि इंटर सिटी का ठहराव को भी कोडरमा सांसद सह केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री के प्रयास से बहुत जल्द स्वीकृति मिलेगी।
इस अवसर पर पूर्व जिप सदस्य रीता देवी, भाजपा नेता राजेश पांडेय, टेकलाल, चौधरी बांध के मुखिया संजय यादव, उप मुखिया पति, पंचायत समिति सदस्य दिलीप रजक, पुर्व मुखिया प्रेमचन्द साहु, भीम साव, राजेश यादव, कार्तिक साव, रवि कुमार, भजन केवट, निलकंठ यादव, सुरेश यादव, धानु यादव, जगु यादव, कालेश्वर यादव, अजित यादव सहित बड़ी संख्या में आसपास के रहिवासी उपस्थित थे।
80 total views, 2 views today