एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना के सालिमपुर अहरा स्थित कार्यालय में 27 फरवरी को लोक पंच का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सालिमपुर अहरा के जी-2 पूर्णिमा अपार्टमेंट स्थित लोक पंच कार्यालय में आयोजित स्थापना दिवस के अवसर पर लोक पंच के सचिव मनीष महीवाल ने उपस्थित कलाकार साथियों के साथ स्थापना दिवस के केक काटे। इस अवसर पर कार्यालय परिसर में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न प्रकार के गीतों की प्रस्तुति की गई।
जानकारी के अनुसार संस्कृति कार्यक्रम के दौरान लोक पंच के गायक अभिषेक राज ने मनमोहक गानों से उपस्थित कलाकारों को अभिभूत कर दिया। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना से की। यहां प्रस्तुत लोक गीतों में जुग जुग जिय हो ललनावां भवनामा के भाग जगल हो, रहे अपनी धुन में मगन मोरे सैयां, बाबा हरी हर नाथ आदि गानों ने पुरी तरह समा बांध दिया।
लोक पंच की युवा गायिका प्रिया कुमारी ने भी अपने गीतों से उपस्थित साथियों को प्रभावित किया। इस अवसर पर कलाकार रजनीश पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन मजेदार ढंग से किया। जबकि लोक पंच के अन्य कलाकारों ने गीतों के अलावा हास्य व्यंग की प्रस्तुति दी। लोक पंच के वरिष्ठ सदस्य फिल्म निर्देशक विजेंद्र महाजन ने तमाम उपस्थित साथियों तथा शुभचिंतको को शुभकामना दी।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य जनों में लोक पंच के अध्यक्ष रामकुमार सिंह, उपाध्यक्ष कुमार रोहित, संस्थापक सदस्य संजय कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष निरू कुमारी, रजनीश पांडेय, डॉ विवेक ओझा, कृष्ण देव, अभिषेक राज, रोहित कुमार, प्रिया कुमारी, सोनल कुमारी, कुमारी आरती, देवयंक, मनीष महिवाल आदी शामिल थे।
बताया जाता है कि लोक पंच के स्थापना दिवस कार्यक्रम के अंत में लोक पंच के सचिव मनीष महिवाल ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।
98 total views, 3 views today