युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला के हद में कतरास में होनेवाले प्रेस क्लब कतरास का चुनावी बिगुल बज चुका हैं। सभी प्रत्याशियों ने अपने पद के लिए नामांकन भी कर दिए हैं। यहां पुनः महासचिव बनने की राह पर अपना प्रचार कर रहे पत्रकार बिनोद रजक को समर्थन मिल रहा है।
इस चुनाव को लेकर जहां एक ओर क्षेत्र के कुछ पत्रकार साथी गुट बना कर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं कुछ पत्रकार साथी ऐसे भी हैं, जो अपने पत्रकार साथियों के दम पर अकेले चुनाव के मैदान में है।
बताते चले कि प्रेस क्लब कतरास के निवर्तमान महासचिव बिनोद रजक भी इस बार फिर से महासचिव पद के लिए नामांकन किये हैं।बताते चले कि पत्रकार बिनोद रजक पिछले 25 वर्षों से कतरास क्षेत्र में पत्रकारिता के साथ समाज सेवा करते रहे हैं। समाज के किसी भी वर्ग की मदद करने में वे कभी पीछे नहीं हटते हैं। खासकर जब बात पत्रकार साथियों की हो तो रजक दिन-रात धूप बरसात भी नहीं देखते हैं और सदैव पत्रकार हित में खड़े रहते हैं।
वर्ष 2021 में प्रेस क्लब का गठन होने के बाद उन्होंने प्रेस क्लब भवन निर्माण के साथ-साथ प्रेस क्लब में सभी जरूरी सामानों को उपलब्ध करवाने के लिए सभी पत्रकार साथियों तथा पूर्व के पदाधिकारियों के सहयोग से जी- तोड़ मेहनत किया था।
जहां एक ओर पुटकी, करकेन्द, केंदुआ, लोयाबाद, सिजुआ अंगारपथरा, महुदा, बाघमारा, राजगंज, कतरास, तोंपचाची, गोमो के पत्रकार साथियों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा हैं। दूसरी ओर जनसंपर्क अभियान चलाकर सभी पत्रकार साथियों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी कर रहे हैं।
रजक ने 25 फरवरी को भेंट में बताया कि अगर वे पुनः चुनाव जीतते हैं तो इस बार पत्रकारों के लिए स्वास्थ बीमा, पत्रकार पेंशन योजना, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने के लिए मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को ज्ञापन देकर पत्रकारों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने का काम करेंगे।
94 total views, 2 views today