एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। किसान -मजदूरओं के लिए घातक डब्लूटीओ के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा एवं संयुक्त ट्रेड यूनियन के देशव्यापी आंदोलन के तहत किसान -मजदूरों ने 26 फरवरी को समस्तीपुर में विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च निकालकर स्टेशन चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूतला दहन किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समस्तीपुर जिले के किसान- मजदूरों ने शहर के स्टेशन चौक से डब्लूटीओ भारत छोड़ो, डब्लूटीओ गो बैक, किसानों के फसलों पर एमएसपी की गारंटी करो आदि नारे लगाते हुए बाजार क्षेत्र में जुलूस निकाला। जुलूस पुनः स्टेशन चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता बिहार राज्य किसान सभा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सुनील ने किया।
सभा को किसान सभा के समस्तीपुर जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह, किसान महासभा के जिला सचिव ललन कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मो. मसकूर, किसान नेता सुरेंद्र कुमार मुन्ना, रामाश्रय महतो, बबलू कुमार, रामसागर पासवान , अभिषेक आनंद, उपेंद्र राय, सुरेंद्र सिन्हा, महेश कुमार, रामप्रकाश यादव, रघुनाथ राय, दिनेश पासवान, अर्जुन कुमार, बिट्टू कुमार, ब्रजनंदन राय, अवधेश मिश्रा, भोला राय आदि ने संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए विभूतिपुर विधायक कॉमरेड अजय कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने अडानी- अंबानी को मुनाफा पहुंचाने के लिए भारत में डब्लूटीओ को बढ़ावा दे रही है। इससे किसान- मजदूर समेत आमजन को भारी नुक्सान होगा। सभा के अंत में प्रधानमंत्री का पूतला फूंक कर डब्लूटीओ से वापस होने की मांग की गई।
82 total views, 1 views today