स्वास्थ्य कर्मियों ने विभिन्न प्रखंडों में निकाली मतदाता जागरूकता रैली
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर 26 फरवरी को जगह जगह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 26 फरवरी को स्वीप कोषांग अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा वेदांता इलेक्ट्रो स्टील लिमिटेड कारखाना परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार एवं जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मंजित ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मियों को मतदान के महत्व एवं मतदान दिवस के दिन मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर द्वय पदाधिकारियों ने सभी को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गयी। शपथ ग्रहण के मौके पर बड़ी संख्या में कंपनी अधिकारी व् कर्मचारी गण उपस्थित थे। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा बोकारो जिला के हद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया आदि द्वारा चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन सहियाओं द्वारा किया गया।
इस दौरान स्वास्थ्य सहियाओं ने रहिवासियों को मतदान करने को लेकर विभिन्न सलोग्नों एवं नारों को लगाया। सभी को मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की गयी।
इस अवसर पर जिला के हद में चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो स्थित कौशल विकास केंद्र में अध्ययनरत छात्राओं ने रंगोली तथा विभिन्न कलाकृतियों द्वारा मतदान का संदेश देकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
79 total views, 1 views today