छेड़छाड़ से परेशान पति पत्नी ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम
प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में डुमरी थाना क्षेत्र के जामताड़ा के समीप झाड़ी में बीते 23 फरवरी को मिला अधेड़ की लाश के बाद उक्त हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। मृतक की पहचान मधुबन थाना के हद में बिरेनगड्डा के रहने वाले 45 वर्षीय मंजय शर्मा के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य दो आरोपी पति – पत्नी को घटना के महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। इसे लेकर 26 फरवरी को गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर इस हत्याकांड का खुलासा किया है। जिसके बाद कांड में संलिप्त पति पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसपी शर्मा ने बताया कि छेड़छाड़ से तंग आकर पति पत्नी ने मिलकर मंजय शर्मा की हत्या कर दी थी।
क्यों दिया घटना का अंजाम
उक्त कांड में गिरफ्तार आरोपी खेमलाल महतो और उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि मृतक अकेले में उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ कर परेशान करता था। इसी बात से तंग आकर पति पत्नी ने मृतक के हत्या की प्लानिंग की और उसे अपने घर बुलाकर कुल्हाड़ी, रॉड से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों पति पत्नी मिलकर मृतक के शव को प्लास्टिक के बैग में भर कर एक चार पहिया वाहन के माध्यम से डुमरी के जामताड़ा के पास ले जा कर झाड़ियों में फेंक दिया था।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, रॉड और वाहन समेत अन्य सामग्री जब्त कर लिया गया है। बताया गया कि फोरेंसिक टीम और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य इकट्ठा किया गया है।
बताते चलें कि उक्त हत्याकांड के बाद एसपी के निर्देश पर डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया था। पुलिस टीम तकनीकी एवं अन्य सूत्रों की मदद से आरोपियों तक पहुंची। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। टीम में एसडीपीओ सुमित कुमार के साथ पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार, डुमरी थाना प्रभारी सहित पुलिस बल शामिल थे।
127 total views, 2 views today