विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। रहिवासियों के विशेष आग्रह पर राज्य के पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह पिपराडीह पहुंचे। यहां रहिवासियों ने पूर्व मंत्री का भव्य स्वागत किया। यहां पूर्व मंत्री के प्रयास से बंद पिपराडीह कोलियरी को चालू करने के प्रयास को लेकर हर्ष व्यक्त किया गया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के दशकों से बंद पिपराडीह कोलियरी क्षेत्र में रह रहे रहिवासियों के आग्रह पर 26 फरवरी को पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह पिपराडीह पहुचे। सीसीएल प्रबंधन द्वारा इसे चालू करने में पूर्व मंत्री के प्रयास पर खुशी जाहिर करते हुए उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सिंह ने पिपराडीह कोलियरी चालू होने के लिए सीसीएल प्रबंधन द्वारा किये जा रहे उपाय को लेकर कहा कि उक्त कोलियरी खुलने से आसपास के प्रभावित क्षेत्र के हजारो युवा रोजगार से जुड़ेंगे। क्षेत्र का विकास पर बल मिलेगा। उन्होंने कड़े शब्दो में कहा कि जब से पिपराडीह कोलियरी खुलने की चर्चा हो रही है, तब से क्षेत्र में माफिया, सुदखोर की चहल कदमी बढ गयी है। कहा कि किसी भी कीमत पर माफिया और सुदखोरों को यहां पनपने नही दिया जायेगा।
पूर्व मंत्री ने उपस्थित रहिवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी धैर्य रखें, क्षेत्र के स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जायेगा। उपस्थित महिलाओं ने कहा कि बाबू हम सभी काफी वर्षो से निवास कर रहे हैं।
कोलियरी खुलने का हम सभी स्वागत करते है, पर हम सभी को पूर्व की तरह इसी क्षेत्र मे निवास हो। सिंह ने इस पर सीसीएल प्रबंधन से विचार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो भी समस्या होगी, सभी का समाधान किया जायेगा। इस दौरान अन्य स्थानीय समस्याओं से भी पूर्व मंत्री अवगत हुए।
मौके पर जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रोहित यादव, विजय सिंह, एनुल अंसारी, चन्द्रमा यादव, धर्मेन्द्र सिंह, बबलू यादव, जगदीश महतो, चैता, आकाश कुमार, अंकुश भंडारी, बुलो देवी, सोनिया देवी, सुमन देवी, छोटकी देवी, बासमती देवी, विजय मुंडा, अनिल यादव, राज कुमार रविदास, विजय भुइयां सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
312 total views, 3 views today