युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। एसजे एंटरटेनमेंट व जानू राज फिल्म्स एंड टीवी इंटरनेशनल के बैनर तले बनने जा रहीं हिंदी फिल्म का ऑडिशन 25 फरवरी को होटल ए.के इंटरनेशनल हजारीबाग में लिया गया। ऑडिशन में आसपास के क्षेत्र के सैंकड़ो कलाकारों ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार ऑडिशन के प्रथम चरण में धनंजय डीके, शगुन, शुभम श्रीवास्तव द्वारा क्षेत्रीय कलाकारों का ऑडिशन लिया गया। वहीं दूसरे चरण में निर्देशक हंसराज लोहरा और अभिनेत्री अरुणि भारद्वाज ने कलाकारों का ऑडिशन लिया।
इस अवसर पर निर्देशक हंसराज लोहरा ने बताया कि झारखंड में हजारीबाग के बाद बिहार के गया में आगामी 3 मार्च को फिल्म का ऑडिशन लिया जाएगा। वहीं उत्तराखंड तथा मुंबई में भी ऑडिशन लिया जाएगा।
लोहरा ने बताया कि वे नए कलाकारों को मौका देने के उद्देश्य से ऑडिशन कर रहें हैं। मौके पर राकेश राज, गौतम कुमार, हर्ष राज, ऋतुराज ठाकुर, सुदेश सहित अन्य ने भी ऑडिशन संपन्न कराने में अहम योगदान दिया।
383 total views, 2 views today