नगरसेवक शेट्ये ने किया नई पाईप लाईन का उदघाटन

मुंबई। वाशीनाका स्थित खड़ी मशीन व शरद नगर में पानी की समस्याओं को देखते हुए स्थानीय शिवसेना नगरसेवक श्रीकांत शेट्ये ने नई योजना के तहत 6 इंच के पाईप लाईन बिछाने का उदघाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद थे। नई पाईप लाईन के लगने के बाद मनपा के पानी की चोरी पर लगाम लगेगा और स्थानीय लोगों को शुद्ध पेयजल भी मिलेगा।
गौरतलब है कि मनपा एम पश्चिम के वार्ड क्रमांक 155 की हद में वाशीनाका स्थित खड़ी मशीन व शरद नगर में पानी की चोरी और किल्लतों को देखते हुए स्थानीय नगरसेवक श्रीकांत गोविंद शेट्ये ने इस योजना को अमली जामा पहनाने में जुट गए हैं।

इससे स्थानीय लोगों को समय पर शुद्ध पानी मिलेगा और मनपा को भी लाभ होगा। क्योंकि मौजूदा समय में चोरी की बेतरतीब पाइप लाइनों के कारण मनपा को नुकसान हो रहा है। वहीं स्थानीय निवासी गटर व नालियों की गंदगी युक्त पानी पीने को मजबूर हैं। इस अवसर पर शेट्ये ने कहा की इस क्षेत्र की तंग गलियों में बेतरतीब पाईप लाईनों के कारण लादीकरण आदि में भी बाधाएं आती हैं। इसके अलावा गटर व नालियों से होकर जाने वाले एक, डेढ़ इंच की पाईपों में कहीं न कहीं लीकेज होने के कारण गटर का पानी पाईप में जाता है, जिसे यहां की जनता पीने को मजबूर है।

उन्होंने कहा की चोरी की पाईप लाईन लेने से बेहतर है कि इस क्षेत्र के चार-पांच लोग मिलकर अपना अपना कनेक्शन ले लें। ताकि दूषित पेयजल से बचा जा सके। क्योंकि दूषित जल विभिन्न बिमारियों का दाता है। शेट्ये ने कहा की न्यू कनेक्शन लेने वालों की हर संभव सहायता की जाएगी। इस अवसर पर अमीन शेख, दीपक घाग, रफीक सैय्यद, नागेश गडेकर, रज्जन खान, शकील शेख, रंजना धनवे, फरीदा शेख, छाया सालवे आदि मौजूद थे।

 


 503 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *