पंचायतों में विकास कार्यों की गति होगी और तेज-गिरिजा देवी
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोविंदपुर एफ पंचायत के लहरियाटांड स्थित लोहिया सामुदायिक भवन का 15वें वित्त आयोग मद से जीर्णोद्धार व रंग रोगन 2 लाख 50 हजार रुपए की लागत से किया गया है। जिसका उद्घाटन 24 फरवरी को बेरमो प्रखंड प्रमुख सह भाजपा महिला मोर्चा बोकारो जिलाध्यक्ष गिरिजा देवी ने फिता काट कर किया।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी ने कहा कि उक्त सामुदायिक भवन की स्थिति काफी जर्जर हो गई थी, जिस कारण पंचायत के रहिवासियों को शादी, विवाह, बैठक आदि कार्यक्रम करने में काफी परेशानी हो रही थी। उन्होंने कहा कि इस सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार व रंग रोगन हो जाने से पंचायत के ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी।
उन्होंने पंचायत में ग्रामीणों की समस्याओं के मद्देनजर विकास कार्यों की गति को और तेज किए जाने की भी बात कही। इसके अलावे ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी लेते हुए पंचायत स्तर पर जल्द से जल्द समाधान करवाने का भी आश्वासन प्रखंड प्रमुख ने दिया।
मौके पर जिला परिषद सदस्य शहजादी बानो, पंचायत समिति सदस्य बेबी रजक, वार्ड सदस्य कांति देवी सहित अनिता देवी, उर्मिला देवी, किरण देवी, बिरसा रजक, माणिक चंद प्रजापति, रामेश्वर प्रसाद, बालगोविंद प्रजापति, ईश्वर राम रजक, घनश्याम रजक, होरिल, गुलाब चंद प्रजापति व् अन्य कई महिला व पुरुष ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
176 total views, 2 views today