ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सर्वोच्च न्यायालय (नालसा), झारखंड उच्च न्यायालय (झालसा) एवं प्रधान जिला जज सह सत्र न्यायाधीश बोकारो के निर्देशानुसार 24 फरवरी को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में कुल 16 मामलों का निष्पादन और लगभग 33 लाख 19 हजार समझौता राशि वसूल किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने कहा कि मासिक लोक अदालत के सफल निष्पादन के लिए दो बेंच का गठन किया गया था।
इसकी पहले बेंच पर जिला जज द्वितीय अनील कुमार एवं अधिवक्ता त्रिभुवन साव तथा दूसरे बेंच पर स्वयं एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल एवं अधिवक्ता अमरेन्द्र कुमार सिंह मौजूद थे। बताया कि आयोजित लोक अदालत में मामलों का सौहाद्रपूर्ण वातावरण में दोनों पक्षों की सहमति से निबटारा कर दिया गया।
108 total views, 2 views today