प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। धनबाद रेल मंडल के गोमो-बड़काकाना रेल खंड पर गोमियां रेलवे स्टेशन आउटडोर सिग्नल के रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक शादीशुदा बताया जा रहा है। गोमियां पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार 23 फरवरी की अहले सुबह बोकारो जिला के हद में धनबाद रेल मंडल के गोमियां रेलवे स्टेशन के रेलवे फाटक से कुछ ही दूरी पर पोल क्रमांक-4923/4924 के बीच करीब 30 वर्षीय युवक का शव देखा गया।
बताया जाता है कि सुबह के वक्त स्थानीय कई रहिवासी टहलने के लिए तथा मंदिर होने के कारण पूजा करने के लिए जाने के क्रम में रेलवे ट्रैक के समीप उक्त शव को देखा। शव को देखते ही रहिवासियों ने इसकी सूचना गोमियां थाना एवं रेलवे जीआरपी को दी।
सूचना मिलते ही जीआरपी गोमियां के एएसआई मनोज सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। क्षेत्र में उक्त घटना की सूचना आग की तरह फैल गई। दर्जनों रहिवासी शव देखने के लिए पहुंचे, किंतु शव की पहचान नहीं हो पाई।
बताया जाता है कि मृतक का भाई सरजू ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचा और बताया कि वह होसिर में रहता है। मृतक उसका भाई कारू ठाकुर है। उसका भाई शादीशुदा एवं एक पुत्री का पिता भी है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वही गोमियां पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कागजी कार्यवाही करते हुए शव को अत्यं परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेजने की बात कही।
128 total views, 1 views today