युवा व्यवसायी संघ फुसरो के चुनाव मे लगा पक्षपात का आरोप
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार क्षेत्र में आगामी 25 फरवरी को होनेवाले युवा व्यवसायी संघ चुनाव प्रचार 23 फरवरी को थम गया।
जानकारी के अनुसार संघ के अध्यक्ष पद के तीन, सचिव पद के तीन और कोषाध्यक्ष के दो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला फुसरो बाजार के लगभग 1300 विभिन्न व्यवसाय से जुड़े मतदाता करेंगे। अपना बाजार फुसरो स्थित संघ के कार्यालय में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा।
इसके बाद मतगणना कर विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदारों मे वैभव चौरसिया, विश्वनाथ प्रसाद सोनी उर्फ भोला तथा सुशांत राइका शामिल हैं। वहीं सचिव पद के दावेदार बैजू मालाकार, जावेद खान व् सूरज वर्मा है। जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए मो. जमील अंसारी तथा राकेश कुमार मैदान में डटे है।
उक्त चुनाव को लेकर फुसरो बाजार के व्यवसायियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। साथ ही यह अपेक्षा की जा रहि हैं कि जो भी युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष व सचिव निर्वाचित हों, वे फुसरो बाजार में व्याप्त समस्याओं का समाधान कराएं और व्यवसायियों के हित में कार्य करें।
इस संबंध में कार्यकारी मुख्य चुनाव पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि युवा व्यवसायी संघ का होने वाले चुनाव हेतु व्यवसायियों के बीच जाकर मतदाता पर्ची दी गई है। लेकिन किन्ही कारणों से जिन व्यवसायी ने मासिक शुल्क जमा किया है और उनका नाम मतदाता सूची में नही है, वैसे व्यवसायी को बीते 21 एवं 22 फरवरी को संघ कार्यालय में मतदाता पर्ची दिया गया है।
जिसके लिए उन्हें मासिक शुल्क पर्ची साथ लानी थी। मासिक शुल्क पर्ची क्रमांक 1 से 1436 तथा क्रमांक 1501 से 9400 के बीच ही होनी चाहिए थी। कहा कि चुनाव पूरी पारदर्शिता से कराया जा रहा है।
पेश हैं कुछ व्यवसायियों की अपेक्षा। मोहम्मद आरिफ कुरैशी ने युवा व्यवसायी संघ चुनाव मे पक्षपात का आरोप लगाया है। बिरन पाल के अनुसार सदस्यता शुल्क देने वाले को वोट नहीं देने की साजिश हो रही है। व्यवसायी रवि सिंह के अनुसार फुसरो बाजार में ट्रैफिक व पार्किंग की व्यवस्था कराई जानी चाहिए। वाहनों की पार्किंग की सुव्यवस्थित व्यवस्था नहीं रहने के कारण वाहन मालिक दुकानों के सामने ही बाइक-कार खड़ी कर देते हैं, जिससे दुकानदारों को काफी दिक्कत होती है।
86 total views, 2 views today