एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में ऑफिसर क्लब कथारा में 23 फरवरी कॉ एनीमिया जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 103 मरीजों का एनीमिया जांच किया गया।
जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्र सीएसआर के तहत ऑफीसर्स क्लब में एनीमिया जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। यहां क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता की धर्मपत्नी सीमा गुप्ता द्वारा फीता काटकर जांच शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मेघनाथ राम ने बताया कि एनीमिया (रक्ताल्पता) जांच शिविर में कुल 103 मरीजों का एनीमिया जांच किया गया, जिसमें हीमोग्लोबिन मरीजों की संख्या 53 जबकि 10 ग्राम से नीचे वालों मरीजों की संख्या 15 देखा गया। उन्होंने बताया कि कुल 86 मरीजों के बीच दवा का वितरण किया गया।
जांच शिविर में कथारा क्षेत्रीय अस्पताल के महिला चिकित्सक डॉ निशा टोप्पो के अलावा डॉ सुशील कुमार, सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार, शिव कुमार राम, पुष्पा रानी एक्का, प्रदीप नंदी, सुनील कुमार सिंह, मूर्ति देवी, राजू कुमार, मदनलाल, महावीर राम, आनंद कुमार घांसी, नर्स नेहा परवीन, रूपाश्री कुमारी, दीपिका तिग्गा, रिमझिम कुमारी, आरती देवी का सराहनीय योगदान रहा।
इस मौके पर क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी ने डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय, टेक्नीशियन सहित तमाम गणमान्य जनों को जांच शिविर में योगदान देने के लिए साधुवाद दिया।
87 total views, 2 views today