एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 23 फरवरी को सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा बोकारो शहरी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारंभ सदर अस्पताल के मुख्य द्वार से समाहरणालय होते हुए गरगा पुल, चास चेकपोस्ट, महावीर चौक होते हुए पूरे शहर की परिक्रमा कर सिविल सर्जन कार्यालय आकर समाप्त हुआ। जागरूकता रैली में काफी संख्या में सहिया दीदी शामिल थे। सभी ने मतदाताओं से मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की गयी।
इस अवसर पर चास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेरमो अनुमंडल अस्पताल तेनुघाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुसरो बेरमो आदि में कार्यरत स्वास्थ्य सहियाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जहां संबंधित प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी ने सहियाओं एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को मतदान करने का शपथ दिलाया।
जानकारी के अनुसार बेरमो में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत आंगनबाड़ी कर्मियों द्वारा अपने पोषक क्षेत्र के महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। यहां रंगोली बनाकर सबों ने लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का संदेश दिया।
इस अवसर पर श्रम विभाग एवं कौशल विकास विभाग द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र तेलगड़िया में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां रंगोली बनाकर छात्रों ने मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का संदेश दिया।
119 total views, 3 views today