केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से किसान व् आमजन परेशान-विप्लव
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। माकपा के राज्य सचिव कॉ प्रकाश विप्लव 22 फरवरी को लातेहार जिला के हद में चंदवा पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वे चतरा जाने के क्रम में पथ निर्माण विभाग के विश्रमागार में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
इस अवसर पर माकपा राज्य सचिव कॉ विप्लव ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज देश के किसान, गरीब मजदूर, मध्यम वर्ग सहित आमजन त्राहि त्राहि कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जन मुद्दों पर न बात करना चाह रही है, न ही सुनना चाहती है।
पंजाब, हरियाणा के किसान जब अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाकर अपनी बात केंद्र सरकार को सुनाना चाहते हैं, तो उन्हें बॉर्डर पर कीलें ठोंककर और पक्की दिवारें लगाकर रोक दिया गया है। किसानों पर दमन किया जा रहा है। उनपर आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं। रबड़ की गोलियां चलाई जा रही है।
कॉ विप्लव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अन्नदाता किसानों को दबाना, कुचलना चाह रही है। कहा कि एमएसपी पर गारंटी ही तो किसान मांग रहे हैं। अगर सरकार किसानों के लिए सोंचती है तो एमएसपी गारंटी का कानून जल्द बनाएं।
कॉ विप्लव ने कहा कि झारखंड की चंपाई सोरेन सरकार को परेशान किया जा रहा है। कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर हेमंत सोरेन सरकार को जेल भेजवा दिया। भाजपा पुरे देश में नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रही है। कॉरपोरेट परस्त नीतियों को आगे बढ़ाया जा रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र की जनविरोधी, किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ और जन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाकर संघर्ष का आह्वान किया। इस अवसर पर राज्य सचिव के साथ सचिव मंडल सदस्य कॉ संजय पासवान, कॉ सुरजीत सिन्हा, कॉ समीर दास शामिल थे। मौके पर लातेहार जिला सचिव कॉ सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता कॉ अयुब खान, कॉ बैजनाथ ठाकुर, कॉ द्वारीका ठाकुर व अन्य मौजूद थे।
93 total views, 2 views today