दूसरे दिन शिविर में पेटरवार प्रखंड के आठ पंचायतों में 852 पेंशन फॉर्म जमा

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। राज्य सरकार के आदेश एवं प्रखंड कार्यालय पेटरवार द्वारा जारी पत्र के तहत 21 फरवरी को वृद्धावस्था पेंशन की नई योजना (50 से 59 आयु वर्ग) तक के रहिवासियों की पेंशन प्रपत्र भरे गये।

जानकारी के अनुसार पेंशन प्रपत्र भरे जाने के लिए दूसरे दिन 21 फरवरी को पेटरवार प्रखंड के 8 पंचायतों में विशेष शिविर लगाए गए थे। ये पंचायत थे अरजूआ, पतकी, ओरदाना, उलगड्डा, तेनुघाट, घोरवाटांड़, चांपी तथा खेतको।

बताया गया कि 50 से 59 वर्ष आयु वाले महीलाएं जेनरल तथा पुरुष में सिर्फ एसटी एवं एससी आदि शामिल हैं। आज इन आठों पंचायत के शिविरों में कुल 852 पेंशन के लिए आवेदन जमा किए गये।
शिविर को सफल बनाने में कंप्यूटर ऑपरेटर गोपाल टुड्ड, पिंकी देवी, सुमित जयसवाल, लाल मोहम्मद, विकास नायक, कोकिल रजवार, गौरव कपरदार, महेंद्र महतो आदि का अहम योगदान रहा।

शिविर में उपरोक्त के अलावा संदीप डे, विक्रम हलधर, सुरेश मांझी, शंभू डे, मो. साजिद, श्यामलाल दास, पर्वेक्षक बतौर नुपुर कुमारी, भरतलाल स्वर्णकार, संगीता गाड़ी, सुषमा कुमारी, राजू डे, संगीता कुमारी, प्रेरणा सुमन, अशोक महतो, अभिमन्यु कुमार, सरोज, त्रिभुवन आदि शिविरों में पदस्थापित थी।

 171 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *