प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड सरकार के निर्देश पर बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड कार्यालय द्वारा 20 फरवरी को वृद्धा पेंशन शिविर लगाया गया। शिविर में कुल 399 आवेदन जमा किया गया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के सात पंचायत क्रमशः कोह, बुंडू, सदमाकला, पेटरवार, चरगी, उत्तासारा, दारिद आदि पंचायतों में आयोजित शिविर में मुख्यमंत्री पेंशन योजना (50 से अधिक उम्र) के लिए कुल 399 प्रपत्र भरके जमा किए गये।
इन आवेदनों में एसटी के 70, एससी के 62 तथा अन्य (जनरल) में 267 आवेदन शामिल है। हरेक पंचायत सचिवालय में कंप्यूटर ऑपरेटर, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं एक एक प्रवेक्षिका प्रतिनियुक्त थी।
इस अवसर पर कुमारी संगीता, सुषमा, राधा रानी, संगीता गाड़ी, रूपा कुमारी, नुपुर, प्रेरणा, सुमन आदि के नाम शामिल है। मिली जानकारी अनुसार 21 फरवरी को भी आठ पंचायतों में पेंशन योजना के शिविर लगेंगे।
290 total views, 2 views today