राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) की ओर से बोकारो थर्मल क्लब मैदान में आयोजित दो दिवसीय 47वां अखिल घाटी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 20 फरवरी को किया गया। उद्घाटन डीवीसी बोकारो थर्मल के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने झंडोतोलन व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
दो दिनों तक चलने वाले इस खेल कूद प्रतियोगिता का शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया गया। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल में कई टीमें भाग लेती है, लेकिन एक ही टीम विजेता बनती है। कहा कि मानव जीवन में खेल बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को डीवीसी प्रबंधन हमेशा से प्रोत्साहित करती रही है।
यहां डीवीसी कर्मचारियों के बीच लम्बी कूद, डिस्कस थ्रो, भाला फेंक, लम्बी दौड़ आदि प्रतियोगिताएं की जा रही है। साथ ही विजेता प्रतिभागियों के बीच मैडल व् सर्टिफिकेट का वितरण अतिथियों के द्वारा की जा रही है। जानकारी के अनुसार यहां डिस्कस थ्रो महिला वर्ग में प्रथम रश्मि साहू, द्वितीय आरती रानी तथा तृतीय कुमारी मंटू राय रही। इसके अलावे भी अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
ऑल वैली प्रतियोगिता में बोकारो थर्मल सहित चंद्रपुरा, दुर्गापुर, अंडाल, मैथन, मीजिया, कोलकाता कुल 6 टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया हैं।
उद्घाटन समारोह में डीवीसी बोकारो थर्मल के डीजीएम बीजी होलकर, नदीम असरफ, सुनील महतो, रामलाल पासवान, सुनील यादव, राजेश सिंह, रवि हेंब्रम, नौशाद अली, अमन कुमार, अमन कुमार मंडल, हरी कुमार, राजू प्रसाद, विष्णु गोस्वामी, एस सरकार, विनय कुमार आदि मौजूद थे।
84 total views, 1 views today