सीएबीटी लोगिसटीस कम्पनी कार्यालय से 4 लाख 29 हजार नगदी की चोरी

चोरी की जांच को लेकर दिल्ली से पहुंचा अधिकारियों की टीम

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल स्थित त्रिजल नगर सिक्स यूनिट में स्थित सीएबीटी कार्यालय में चोरी की घटना हुई। उक्त घटना की जांच को लेकर 20 फरवरी को उक्त कंपनी के अधिकारियों का दल बोकारो थर्मल पहुंचा।

जानकारी के अनुसार क्रियेटीवीटी एट बेस्ट टेक्नोलोजीस प्राइवेट लिमिटेड (सीएबीटी) कार्यालय से हुए ₹4 लाख 29 हजार 688 नगदी सहित अन्य समानो की चोरी मामले की जांच करने तीन सदस्यीय टीम बोकारो थर्मल पहुंचा। टीम ने कार्यालय में उपस्थित कम्पनी के कार्यालय प्रभारी बिट्टू कुमार रवानी एवं आशीष रवानी सहित कार्यालय के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ किए।

जांच में दिल्ली से बोकारो थर्मल कार्यालय पहुंचे कम्पनी के झारखंड प्रदेश प्रभारी मधुसूदन राय ने बताया कि बोकारो थर्मल स्थित क्रियेटीवीटी एट बेस्ट टेक्नोलोजीस प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय में बीते 15 जनवरी की रात्रि में 4 लाख 29 हजार 688 रुपये नगदी सहित दो एलईडी टीवी व् अन्य समान की चोरी हुई थी।

जिसकी शिकायत स्थानीय बोकारो थर्मल पुलिस से की गई थी, परंतु अभी तक न चोर पकड़े गए है और न ही पुलिस चोरी का रुपया ही बरामद कर पाया है। उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी समानों की खरीददारी एवं ऑनलाइन डिलीवरी घरों तक करती है।

समानों का डिलीवरी के दौरान जो रुपया ग्राहकों से मिला था, उसे कार्यालय में रखा गया था। जिसकी चोरी की गयी है। चोरी करने के दौरान चोर का वीडियो फुटेज भी कैमरे में कैद है। उसे भी पुलिस को उपलब्ध करवा दिया गया है।

कम्पनी के प्रदेश प्रभारी राय ने बताया कि घटित चोरी की घटना के वक्त कार्यालय में जो ताला लगा हआ था, उसकी चाभी बोकारो थर्मल कार्यालय प्रभारी बिट्टू रवानी एवं आशीष रवानी के पास थी। जांच करने आए अधिकारियों को आश्चर्य इस बात की है की घटित चोरी की घटना के दौरान कार्यालय के मुख्य दरवाजे में लगे ताला गायब है और दरवाजा में कोई भी टूट फूट का निशान नहीं है। जिस कारण शक की सुई कम्पनी के ही किसी कामगार की ओर इशारा कर रही है, जिसकी जांच व पूछताक्ष किया जा रहा है।

वही घटित चोरी की इस घटना के सम्बन्ध में बोकारो थर्मल थाना के सहायक अवर निरीक्षक एस गुड़िया ने बताया कि मामले की जांच व कार्यालय में रहने वाले कम्पनी के कामगारों से पूछताक्ष किया जा रहा है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। यहां दिल्ली से जांच करने कम्पनी के प्रदेश प्रभारी राय सहित राहुल गोयल, अजब सिंह रिकवरी टीम के रूप में पहुंचे थे।

 144 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *