प्रहरी संवाददाता/मुंबई। महाराष्ट्र में पूजनीय छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वीं जयंती वाशीनाका के इंदिरा नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। एकनिष्ठ प्रतिष्ठाण द्वारा आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती में प्रतिष्ठाण के मार्गदर्शक राजेंद्र पोल के अलावा विभाग प्रमुख प्रमोद शिंदे, पूर्व नगरसेविका निधि शिंदे, अंजली नाईक, गणेश पाटिल, सुरेश लांडगे, अमित शिंदे के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे। उद्धव ठाकरे गुट (यूबीटी) के शिवसैनिकों ने महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर प्रतिष्ठाण द्वारा गणमान्यों को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
क्यों दो बार मनाई जाती है शिवाजी महाराज की जयंती ?
प्रतिष्ठाण के मार्गदर्शक राजेंद्र पोल के अनुसार अभी राज्य सरकार द्वारा तय तिथि 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई, लेकिन दूसरी बार 28 मार्च अक्षय तीर्त्या के दिन भी मनाया जायेगा।
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती को वर्ष में दो बार मान्यता दी जाती है क्योंकि संवत हिंदू कैलेंडर के अनुसार, शिवाजी का जन्म फाल्गुन के तीसरे दिन हुआ था जबकि ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार शिवाजी महाराज की जन्म तिथि 19 फरवरी है। शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को मराठा परिवार में हुआ था। छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम शिवाजी भोंसले था। उनके पिता शाहजी भोंसले और माता जीजाबाई थीं।
Tegs: #Shivaji-maharajs-birth-anniversary-celebrated-with-enthusiasm-in-washinaka
128 total views, 1 views today