एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सरस्वती पूजा के अवसर पर बीते 14 फरवरी को बोकारो जिला के हद में स्वांग वन बी में उद्घाटित सत्यलोक लाइब्रेरी को 19 फरवरी को अत्याधुनिक सुविधायुक्त किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सत्यलोक के संस्थापक एस. एन. राय ने बताया कि सत्यलोक लाइब्रेरी में बच्चों की पढ़ाई निर्बाध रूप से चलती रहे इसके लिए इन्वर्टर पहले ही लगाया गया था।
पढ़ाई को और बेहतर ढ़ंग से चलाने के लिए तथा आज की जरूरतों के अनुसार बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षित करने के लिए लाइब्रेरी में 19 फरवरी को लेनोवो के लेटेस्ट मॉडल का फुल सेट कंप्यूटर लगाया गया। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों को किताब का कोई चित्र या अंश बहुत उपयोगी लगे तो वे इसकी छायाप्रति भी साथ ले जा सकते हैं। इसके लिए कैनन का एक प्रिंटर भी लगाया गया है।
राय ने बताया कि इन सबको सुचारू रूप से चलाने के लिए इंटरनेट की अच्छी व्यवस्था की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यहां जियो फाइबर भी लगाया गया है। अर्थात उक्त लाइब्रेरी सभी प्रकार की उपयोगी किताबों के साथ आधुनिक उपकरणों से भी सुसज्जित हो गया है।
उन्होंने बताया कि संस्था के एक सदस्य राहुल सिंह जिन्होंने इस संस्था का वेबसाइट satyalok.in बनाया था, उन्होंने संस्था के और दो सदस्य रवि रंजन और रोहित गोस्वामी जो चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग कर रहे हैं के साथ मिलकर लाइब्रेरी मेनेजमेंट सोफ्टवेयर भी तैयार कर रहे हैं।
इस सोफ्टवेयर के माध्यम से सत्यलोक लाइब्रेरी अपने मेंबर्स और अपनी किताबों की बेहतर निगरानी रख सकेगी। उन्होंने बताया कि उक्त लाइब्रेरी में वेब कैमरा भी लगाया जा रहा है, जो संस्था के दो-तीन वरिष्ठ सदस्यों के मोबाइल से जूड़ा रहेगा। इससे आसानी से लाइब्रेरी के गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।
उक्त लाइब्रेरी को खोलने के लिए अपना आऊट रूम स्वेच्छा से देने के लिए सत्यलोक की पूरी टीम ने राजकुमार मल्लाह के प्रति आभार प्रकट करते हुए मल्लाह द्वारा इन सब चीजों का उद्घाटन कराया। इन सभी इलेक्ट्रॉनिक चीजों को सही ढ़ंग से सेट अप करने में राहुल निशाद, जूलियस, अर्यान अकमल आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
140 total views, 3 views today