प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) की ओर से दो दिवसीय ऑल वैली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 20 फरवरी से बोकारो थर्मल स्थित क्लब मैदान में किया जाएगा। उक्त जानकारी डीवीसी प्लस टू उच्च विद्यालय की वरीय शिक्षिका आरती रानी एवं शाहिद अकरम ने 19 फरवरी को दी।
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय ऑल वैली खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 20 फरवरी को बोकारो थर्मल प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद करेंगे। प्रतियोगिता का समापन 21 फरवरी को पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा।
बताया गया कि उक्त प्रतियोगिता में डीवीसी के सभी प्लांटो यथा चंद्रपुरा, मैथन, मिजिया, कोडरमा आदि से चयनित होकर आए कामगार भाग लेंगे।
137 total views, 1 views today