एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न कोलियरी क्षेत्र में विभागीय सुरक्षा बलों द्वारा 18 फरवरी को छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी में अवैध रूप से कोयला लदे पांच बाइक को बरामद कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। कोयला चोर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। छापेमारी दल का नेतृत्व क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार 18 फरवरी के अहले सुबह 3:30 बजे कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डी. के. गुप्ता के निर्देश पर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में क्षेत्रीय गस्ती दल तथा कथारा वाशरी गस्ती दल द्वारा संयुक्त रूप से कथारा वाशरी व् कथारा कोलियरी में कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापामारी किया गया। छापेमारी में गस्ती दल को देख कोयला चोर भाग खड़े हुए।
इस दौरान सुरक्षा बलों ने अवैध कोयला से लदा 5 मोटरसाइकिल को जप्त कर पूर्ण रूप से छतिग्रस्त कर दिया। साथ ही 25 से 30 अवैध कोयला से भरा बोरा को जप्त कर पूर्ण रूप से फाड़ दिया गया। इसके उपरांत बरामद कोयला को कथारा वाशरी कोयला स्टॉक में गिरा दिया गया। बरामद कोयले का वजन लगभग 2 से 3 टन बताया जा रहा है।
क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील गुप्ता के अनुसार छापामारी दल में क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन, कथारा वाशरी सुरक्षा प्रभारी राम चंद्र मांझी, महाप्रबंधक कार्यालय के सहायक अवर सुरक्षा निरीक्षक नागेश्वर नोनिया, रात्री पाली सुपरवाइजर मुख्य सुरक्षा गार्ड कन्हाई, वरीय सुरक्षा गार्ड संजय कुमार दास, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के मुकेश कुमार सिंह, सुरेन्द्र चौधरी सहित झारखंड गृह सशस्त्र बल तथा सीसीएल सुरक्षा टीम के जवान शामिल थे।
126 total views, 3 views today