करमाही में जल जीवन मिशन योजना कार्य में टपक रहा है फुटा टंकी

शिकायत के बाद पंसस अयुब खान ने जाकर ग्रामीणों से ली जानकारी

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड में सरकार के जल जीवन मिशन का हाल बेहाल है।
जानकारी के अनुसार चंदवा प्रखंड के हद में कामता पंचायत के ग्राम करमाही (चटुआग) में जल जीवन मिशन योजना कार्य में संवेदक ने मनमानी कर फुटी टंकी लगाए जाने की ग्रामीणों से शिकायत मिलने पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान 18 फरवरी को उक्त गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर जानकारी ली।

पंसस खान के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि टावर के उपर फुटा टंकी लगा दिया गया है। करीब तीन चार माह से उक्त टंकी से पानी टपक रहा है। रहिवासियों के अनुसार एक तरफ टंकी में पानी चढ़ रहा है, तो दुसरी तरफ से लगातार पानी टपक कर जमीन में बह रहा है। मिस्त्री आते हैं फुटी हुई जगह पर स्लो टेप साटकर चले जाते हैं। बताया गया कि लगभग तीन चार माह में अबतक दो बार स्लो टेप लगाकर फूटी टंकी को साटा गया है। बावजूद इसके टंकी से पानी टपकना बंद नहीं हो रहा है।

पंसस खान के अनुसार प्रयाप्त पानी नहीं मिलने के कारण ग्रामीण रहिवासी गुस्से में कहते हैं कि इस योजना की हालत देखकर लगता है कि उक्त टंकी को धकेलकर गीरा दें।

पंसस अयुब खान ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शिकायत का कोई खौफ संवेदक को नहीं है। उन्होंने चटुआग में जल जीवन मिशन के समस्या समाधान की मांग लातेहार जिला उपायुक्त गरिमा सिंह से किया है।

 100 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *