विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। क्षेत्र के सांसद एवं विधायक ने बोकारो जिला के हद में गोमियां में कई योजनाओं का शिलान्यास किया। मौके पर कई गणमान्य उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां थाना चौक में 18 फरवरी को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास गिरिडीह सांसद एवं गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने किया। इस अवसर पर गोमियां पंचायत के मोदी टोला में डीएमएफटी मद से बनने वाले आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि गांवों को शहरी क्षेत्र के सड़कों से जोड़ा जा रहा है, जिससे गांव से शहर की ओर आवागमन सुगम हो सके। इसी प्रकार रहिवासियों को अन्य बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। विधायक ने कहा कि गोमियां विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा गांव नहीं होगा, जहां पक्की सड़क की पहुंच न हो। कहा कि गांव में सड़क बन जाने से रहिवासियों को काफी सुविधा होती है। इससे शहरों में रहिवासी अपने उपजाऊ सामान को उचित मुल्य पर बेच सकेंगे। जिससे होनेवाले लाभ से उनका जीवन स्तर में सुधार संभव हो सकेगा। इसी प्रकार रहिवासियों को पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा भी प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराई जा रही है।
मौके पर जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े, मुखिया बलराम रजक, पूर्व प्रखंड प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, पंसस जनक देव यादव, उप मुखिया अनिल यादव, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक एवं संदीप स्वर्णकार, आजसू महिला मोर्चा गोमियां प्रखंड अध्यक्ष मालती देवी, सचिव मिनहाज अंसारी, राजकुमार यादव, दुलाल प्रसाद, रविंद्र प्रसाद, राजरंजन प्रसाद, प्रदीप रवानी, दीपक, आदित्य पांडेय, विजय महतो, रोहित यादव सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
287 total views, 1 views today