खतरनाक बीमारियों का जन्मदाता, मुकुंद नगर का डंपिंग यार्ड और सीमेंट गोदाम
मुश्ताक खान/मुंबई। मनपा परिमंडल पांच मेंटनेंस विभाग के अधिकारियों ने वाशीनाका परिसर में स्थित मुकुंदराव अंबेडकर नगर (प्रभाग क्रमांक 155) को डंपिंग यार्ड बना दिया है। मुकुंद नगर में कचरों के ढेर से निकलने वाली बदबू से इस परिसर के नागरिकों का रहना दूभर कर दिया है। फ्री वे के निचे बने कचरे के गोदाम से निकलने वाली बदबू पुरे वातावरण को दूषित करती है और उसी में यहां के नागरिकों को घुट -घुट कर जीना पड़ता है।
कचरे के इस गोदाम में कई बार आग भी लग चुकी है, इसके साथ ही इस परिसर में नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। इसके आलावा ट्रांबे रेलवे यार्ड से प्रतिदिन दर्जनों सीमेंट के ट्रक आते जाते प्रदुषण फैला रहे हैं। इस कड़ी में खास बात यह है कि इस परिसर में रहने वाले लगभग सभी स्कूली छात्र इसी रास्ते से स्कूल आते जाते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाशीनाका के मुकुंदराव अंबेडकर नगर के करीब दस हजार निवासियों सहित आस पास के परिसर में रहने वालों के लिए कचरे का गोदाम और सीमेंट यार्ड खतरे की घंटी है। बतादें कि मौजूदा राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार मुंबईकरों के स्वस्थ्य और स्वच्छ मुंबई के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है।
इसके लिए स्वस्थ्य और स्वच्छ मुंबई के मुद्दे पर शिंदे सरकार हमेशा एक्शन में रहती है। इसके बावजूद मनपा एम पश्चिम विभाग के प्रभाग क्रमांक 155 में ईस्टर्न फ्री वे के निचे डंपिंग यार्ड बना दिया है। इससे मुकुंद नगर सहित इस परिसर के नागरिकों के स्वस्थ्य पर बड़ा असर हो रहा है। क्योंकि एक तरफ डंपिंग यार्ड और दूसरी तरफ सीमेंट के गोदाम से निकलने वाला प्रदुषण हर आयु वर्ग के नागरिकों को प्रभावित कर रहा है।
इस प्रदुषण के चपेत में मासूम स्कूली छात्र और उनके अभिभावक भी आ रहे हैं। इसके लिए मुकुंद नगर मस्जिद कमेटी के अलावा अलग- अलग सामाजिक संस्थाओं और संगठनों संबंधित विभागों के अधिकारीयों मौखिक चर्चाओं के साथ पत्र व्यव्हार भी किया है। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
बताया जाता है कि महंगाई की मार झेल रहे नागरिकों के सामने अब कुष्ट रोग, ह्रदय रोग, स्वांस रोग आदि का सामना करना पद सकता है। इसे देखते हुए स्थानीय पूर्व नगरसेवक श्रीकांत शेट्टे, राजेंद्र महुलकर, मस्जिद कमेटी चाँद बाशा, फ्रेंड्स एसआरए को -ऑप हाउसिंग सोसायटी के बाबू भाई, पंढरीनाथ सुरवसे, रानी अक्का ,सूरज नीलकंठ, शुशांत पाखरे, मोहम्म्द शेख आदि समाजसेवकों ने सीएम शिंदे के आलावा मनपा आयुक्त से इस मुद्दे पर मिलने वाले हैं।
Tegs: #Municipal-corporation-and-railway-officials-are-playing-with-the-health-of-thousands-of-citizens
77 total views, 3 views today