पटना के प्रेमचंद रंगशाला में दशरथ मांझी नाट्य महोत्सव का समापन

एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार की लोकप्रिय सांस्कृतिक संस्था लोक पंच द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से बीते 14 फरवरी से 17 फरवरी तक 4 दिवसीय दशरथ मांझी नाट्य महोत्सव का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन औरंगाबाद जिला के हद में दाऊदनगर के छकूबीघा में आयोजित किया गया था। जिसका समापन हुआ 17 फरवरी को बिहार की राजधानी पटना के प्रेमचंद रंगशाला में किया गया।

दशरथ मांझी नाट्य महोत्सव के समापन के अवसर पर 17 फरवरी को एचएमटी पटना द्वारा सुरेश कुमार हज्जू के निर्देशन में नाटक पालकी पालना की प्रस्तुति की गयी। जिसमें दर्शाया गया कि हमारे समाज में लड़कियाँ अथवा महिलाएँ एक तरफ तो उन्नति की शिखर की ओर बढ़ रही है, परन्तु इसका दूसरा पहलू भी है जिसे नजरअन्दाज नहीं किया जा सकता। भ्रूण हत्या, बाल-विवाह आदि ऐसी समस्याएँ हैं जो आज भी हमारे समाज को जकड़े हुए है।

नाटक पालकी-पालना इन्हीं समस्याओं में एक बाल-विवाह को लेकर लिखी गई नाटक है। उक्त नाटक के लेखक विनोद रस्तोगी ने बहुत ही सरल और सटीक अन्दाज में बाल-विवाह जैसी कुरीतियों को अपने नाटक पालकी-पालना में उजागर किया है।

नाटक पालकी-पालना की कहानी एक बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है। बच्ची के माता-पिता अज्ञानतावश उसकी शादी तय कर देते हैं। उस बच्ची की क्या भावनाएँ हैं? ससुराल क्या होता है? इन सब बातों को यह नाटक स्पष्ट रूप से दर्शकों के सामने रखती है। अन्त में नाटक के एक पात्र नारद जी द्वारा बच्ची के माता-पिता को समझाया जाता है कि बाल-विवाह करने से क्या-क्या समस्याएँ पैदा हो सकती है।

प्रस्तुत नाटक का यह एक प्रमुख दृश्य है। उसके बाद बच्ची के माता-पिता के समझ में बात आती है और वो प्रतिज्ञा करते है कि उसे अपनी बच्ची को पढ़ाना है। उसे आगे बढ़ाना है। प्रस्तुत नाटक पालकी-पालना के मंच पर गोपी, सिमरन, विशाल, सुदर्शन शर्मा, रिंकी, नेहा, मुस्कान, विक्रम उर्फ छोटू, साजन, आयुष, आयशा कितिका, भुमी, अंजली, प्रिया, श्रृष्टि, अंर्चना, साहिल, ज्योति, तेजस्वनी, नीतिश, लव कुश, रौनक, अविनाश, युवराज, आयुष आदि ने किरदार निभाए है।

उक्त नाटक की प्रस्तुति के बाद लोक पंच द्वारा नाटक के निर्देशक सुरेश कुमार हज्जू को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान किया। संस्था के सचिव मनीष महिवाल ने दर्शकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महोत्सव का समापन किया।

कार्यक्रम में राम प्रवेश, दीपा दीक्षित, सनत कुमार, प्रियंका सिंह, विजेंद्र, अहमद जमाल, अभिषेक राज, अरविंद कुमार, सत्यम मिश्रा, सोनू, रूपम आदि कलाकार उपस्थित थे।

 98 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *