प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सीसीएल धोरी क्षेत्रीय केंद्रीय अस्पताल द्वारा सीएसआर कोष से 16 फरवरी को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 31 रोगियों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा दिया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में पेटरवार के अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 31 ग्रामीणों ने अपना ईलाज कराया।केंद्रीय अस्पताल के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीतीश कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों का ईलाज क्रमवार किया।
यहां फार्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद एवं आया रीता देवी ने दवा वितरण किया। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, कंप्यूटर सहायक सौरव कुमार मिश्रा ने व्यवस्था में सहयोग किया।
129 total views, 1 views today