पियूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। क्योंझर जिला के हद में बड़बिल, जोड़ा, बोलानी आदि आसपास के क्षेत्रो मे 16 फरवरी को आहूत भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला।महंगाई, बेरोजगारी सहित 21सुत्री माँगो को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियन, स्वतंत्र फेडरेशन और संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा संयुक्त रूप से भारत बंद का आह्वान किया गया था।
जानकारी के अनुसार ओडिशा के लौह नगरी बड़बिल, बोलानी, जोड़ा आदि क्षेत्रो मे बंद का मिलाजुला असर रहा। लंबी दूरी की गाड़ियां बंद रही। खादानों एवं कल कारखाने मे अन्य दिनों की तरह समान रूप से कार्य चलते रहे। जानकारी के अनुसार बड़बिल टाउनशिप के पुराना बस स्टेंड के निकट ट्रेड यूनियन सीटू के बैनर तले प्रर्दशन किया गया।
सीटू नेता इंद्रमणि बेहरा ने केंद्र की मोदी सरकार को श्रमिक एवं किसान विरोधी बताते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार पुंजीपतियो को लाभ पहुंचाने के लिए सभी सेक्टरों का निजीकरण कर रही है।
184 total views, 2 views today