अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर स्थित महिला प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविधालय की सूरत जल्द संवरने वाली है। बगोदर विधायक विनोद सिंह के प्रयास से 6 करोड़ 18 लाख की लागत से भवन निर्माण का कार्य होगा।
इसे लेकर 16 फरवरी को यहां नये भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक विनोद सिंह ने शिलापट अनावरण कर किया। वहीं जल्द हीं वर्ग कक्ष, छात्रावास तथा वॉड्रीवाल निर्माण कार्य किया जायेगा। बगोदर में सात दशक पुराना उक्त संस्थान इलाके का एक धरोहर के रूप में देखा जाता है। शिलान्यास के मौके पर विधायक सिंह ने कहा कि इस प्राचीन महाविद्यालय का भवन खंडहर में तब्दील हो चुका था।
ऐसे में नये भवन से यहां अध्यनरत भावी शिक्षिकाओं को सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर संस्था के सेवानिवृत प्रिंसिपल अंजली सिन्हा, वर्तमान प्रिंसिपल शिक्षक सहित कर्मी, सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, भाकपा माले नेता संदीप कुमार जयसवाल, पुर्व मुखिया संतोष रजक, माले प्रखंड सचिव पवन कुमार महतो, घाघरा कॉलेज के सचिव अशोक यादव, लक्ष्मण महतो, पुरन महतो सहित बड़ी संख्या में रहिवासी उपस्थित थे।
76 total views, 1 views today