राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बकाया वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर सप्लाई मज़दूरों ने 16 फरवरी को दामोदर घाटी निगम के बोकारो थर्मल पावर प्लांट में प्रदर्शन किया। साथ हीं सप्लाई मजदूरों ने प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान कार्यालय का घेराव कर धरना पर बैठ गए।
जानकारी के अनुसार प्रदर्शन के लगभग तीन घंटे बाद प्रबंधन ने वार्ता के लिए आंदोलनकारियों को कार्यालय के अन्दर बुलाया। वार्ता में संयुक्त मोर्चा प्रतिनिधियों ने पिछले कई महीने से लगातार वेतन भुगतान में विलम्ब, अर्जित अवकाश और गिफ्ट की राशि भुगतान नहीं होने का मामला उठाया। मासिक वेतन भुगतान के प्रति स्थानीय प्रबंधन के उदासीन रवैया के प्रति नाराजगी भी जाहिर की।
बताया जाता हैं कि बैठक में काफ़ी जद्दोजहद के बाद परियोजना प्रधान ने यह आश्वासन दिया कि सभी सप्लाई मज़दूरों को आगामी 20 फ़रवरी तक उनका जनवरी महीने का वेतन भुगतान संभव होगा। वहीं अर्जित अवकाश की राशि शीघ्र ही भुगतान करने के लिए विभागीय अधिकारी सम्बंधित ठेकेदार को लेटर देंगे।
कहा गया कि मेसर्स एम के इंटरप्राइजेज के अधीन असैनिक विभाग में कार्यरत वैसे मज़दूर जिनका दो माह का वेतन भुगतान बकाया है उनका दस दिनों के अंदर आगामी 27 फ़रवरी तक वेतन भुगतान कराया जायेगा। जिन मज़दूरों का गिफ्ट की राशि जो प्रबंधन द्वारा दिया जाना है उसे भी एक सप्ताह के अंदर निश्चित रुप से भुगतान करा दिया जायेगा।
बताया जाता हैं कि वार्ता में परियोजना प्रधान ने संयुक्त मोर्चा प्रतिनिधियों से यह भी कहा कि मार्च महीने से मज़दूरों का वेतन भुगतान कराने के लिए प्रबंधन प्रतिबद्ध है। वार्ता में प्रबंधन की ओर से वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद, महाप्रबंधक सुदीपतो भट्टचार्य, डीजीएम (वित्त) बिहारी चौधरी, उप महाप्रबंधक (असैनिक) जी. के. गोस्वामी और डिप्टी मैनेजर रोहित कुमार तथा संयुक्त मोर्चा से ब्रज किशोर सिंह, नवीन पाठक, गणेश राम, रघुवर सिंह, असीम तिवारी, सरजू ठाकुर, संजय मिश्रा, रज्जाक अंसारी, अमरजीत सिंह तथा विष्णु गोस्वामी शामिल थे।
जबकि आंदोलन में रमोद कुमार, रामाधार सिंह, अमरजीत सिंह, बक्सी सिंह, सुजीत राय, जहारु उराव, रंजीत कुमार, तरुण गुप्ता, बच्चू घासी, अरुण सिंह, संजय सिंह, अली अहमद, दीनबंधु ओझा, सरजू ठाकुर, लालबाबू यादव, रामलाल ठाकुर, संजय प्रसाद, दिलीप सिंह, प्रदीप कुमार, रंजीत यादव, सुजायत हुसैन, संजय चौधरी, सुरेश प्रसाद, दिनेश शर्मा, उमेश कुमार, संजय सिंह, संजीव राय, मुंशी प्रसाद, रामनाथ सिंह, बिनोद सिन्हा, खिरोधर महतो, बाबूलाल सहित कई आंदोलनकारी शामिल थे।
83 total views, 1 views today