हड़ताल को कोयला क्षेत्र के मजदूरों ने नकारा-वरुण कुमार सिंह

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा 16 फरवरी कल बुलाये गये देशव्यापी हड़ताल का बेरमोंं कोयलांचल में कोई खास असर नहीं दिखा। खासतौर पर सीसीएल कथारा क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों ने आम हड़ताल को पूरी तरह से नकार दिया ह। उक्त बातें इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलयरी मजदूर संघ के जोनल प्रभारी सह कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने 16 फरवरी की संध्या दूरभाष पर कही।

उन्होंने बताया कि सीसीएल कथारा क्षेत्र में बंद पूरी तरह निष्प्रभावी रहा। क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना, कथारा कोलियरी, कथारा कोल वाशरी परियोजना में कामगारों की उपस्थिति शत प्रतिशत देखी गयी। वही कोयला का उत्पादन अन्य दिनों से बेहतर देखा गया। साथ ही डिस्पैच आम दिनों की तरह किया गया। उन्होंने उक्त हड़ताल से पूर्व सभी यूनियनों में आपसी समन्वय का नहीं होना हड़ताल की असफलता होना बताया।

इस अवसर पर कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश कुमार सिंहा ने कहा कि उनके परियोजना में आम दिनों की भांति उपस्थिति शत प्रतिशत रही तथा डिस्पैच पर हड़ताल का कोई असर नहीं हुआ। जारंगडीह परियोजना के कोलियरी प्रबंधक बाल गोविंद नायक ने कहा कि उनके परियोजना में मजदूरों की उपस्थिति शत् प्रतिशत रही। विभागीय तथा आउटसोर्सिंग में अन्य दिनों की भांति सुचारु रुप से कार्य किया गया।

नायक के अनुसार हड़ताल के बावजूद प्रथम पाली में कोयला उत्पादन 2 हजार 200 टन किया गया। साथ ही रेलवे साइडिंग में कोयले का डिस्पैच निर्बाध रूप से किया गया। रोड सेल के विषय में उन्होंने कुछ भी नहीं कहा।

वही कथारा वाशरी प्रबंधन के अनुसार वाशरी में प्रथम पाली में 300 में 283 कामगार की उपस्थिति रही। स्टील प्लांट में वॉस कोल रैक से भेजा गया। इस प्रकार कथारा वाशरी में भी हड़ताल का असर लगभग शून्य रहा।

दूसरी ओर सीटू नेता भागीरथ शर्मा ने हड़ताल को पूर्णतः सफल बताया है। उन्होंने कहा कि हड़ताल को क्षेत्र के किसान मजदूरों ने पूर्ण समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि आम हड़ताल के दौरान बोकारो थर्मल सेंट्रल मार्केट पूरी तरह बंद रहा। गोमियां स्थित आईएल गेट पर सीटू और किसान सभा ने संयुक्त रूप से सभा की।

मौके पर कॉमरेड रामचंद्र ठाकुर, भागीरथ शर्मा, आफताब आलम, अजय सिंह, सुबोध सिंह पवार, वीरेंद्र सिंह, मनोज पासवान, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, श्यामल सरकार, पंकज महतो, सुजीत कुमार घोष, पंचाराम मंडल, मो़. शाहजहां, जानकी महतो, बालेश्वर गोप, रामेश्वर साव, शयाम सुंदर महतो आदि हड़ताल समर्थक नेता सड़क पर उतरे।

 411 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *