मुंबई। पिछले चार दिनों से चल रही बेस्ट बस हड़ताल से लोकल ट्रेनों पर भार बढ़ गया है। 8 से 10 जनवरी के बीच पश्चिम रेलवे पर यात्री संख्या के साथ कमाई में भी इजाफा हुआ है। इन 3 दिनों में करीब 58 हजार अतिरिक्त लोगों ने पश्चिम रेलवे से यात्रा की है। इन यात्रियों से 4 लाख 56 हजार रुपए की कमाई हुई है।पश्चिम रेलवे से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल 8-10 जनवरी के बीच 33 लाख 52 हजार 703 लोगों ने यात्रा की थी, जबकि इस साल 8-10 जनवरी के बीच 34 लाख 11 हजार 227 लोगों ने यात्रा की है। यानी की पिछले साल की अपेक्षा 58 हजार 524 यात्री बढ़े हैं।
साल 2018 में 3 दिनों में रेलवे को 3 करोड़ 29 लाख 80 हजार 804 रुपए की कमाई हुई, जबकि इस साल 3 करोड़ 34 लाख 37 हजार 079 रुपए की कमाई हुई है। पश्चिम रेलवे मुंबई मंडल की वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आरती सिंह परिहार के अनुसार इस साल उन्हें इन 3 दिनों के दौरान 4 लाख 56 हजार की अधिक कमाई हुई है। यह बेस्ट बसों के हड़ताल के कारण है। उन्होंने कहा कि हड़लाल की रेलवे पर भार बढ़ा है, क्योंकि हमें रोजाना के फेरों के अलावा अतिरिक्त फेरे भी चलाने पड़ रहे हैं, जिसके लिए अतिरिक्त मैनपावर व समय देना पड़ रहा है। पिछले 4 दिनों से चल रही हड़ताल के दौरान यात्रियों को राहत देने के लिए मध्य रेल व पश्चिम रेलवे की तरफ से अतिरिक्त सेवाएं चलाई गईं।
476 total views, 1 views today