रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष सह गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने 14 फरवरी को प्ले स्कूल का उद्घाटन किया।
जानकारी के अनुसार आयोग अध्यक्ष ने बोकारो जिला के हद में स्टेशन रोड तुपकाडीह पहुंचे। उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि दून प्ले स्कूल नामक शिक्षण संस्थान का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। यहां मुख्य रूप से झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी एवं कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि देश, राज्य, क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा का बहुत महत्व होता है। उन्होंने कहा कि बच्चे इस देश के भविष्य हैं। बच्चों को इस स्कूल से बेहतर बुनियादी शिक्षा प्राप्त हो, इस पर संस्थान जोर दे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान संस्थान की ओर से उन्हें बुके भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। बच्चों ने पारंपरिक रूप से स्वागत किया। कसमार प्रमुख नियोति कुमारी ने कहा कि सोच रखने वाले वही व्यक्ति महान होते है जो स्कूल चलाते है। उन्होंने कहा कि बच्चे के हित में स्कूल काफी अच्छा रहेगा।
96 total views, 1 views today