प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव के धर्म स्थल मैथानटुंगरी में श्रीपंचमी तिथि 14 फरवरी को श्रीरामचरित मानस नवाहन् पारायण महायज्ञ के आयोजन को लेकर धर्म-ध्वजा रोपण विधि विधान से किया गया।
जानकारी के अनुसार धर्म-ध्वजा रोपण अनुष्ठान समस्त विधान आचार्य गौरबाबा (यज्ञ के संस्थापक) ने सम्पन किया। बता दें कि, मानस यज्ञ का आयोजन आगामी होली त्योहार के तीसरे दिन से शुरू होना निश्चित हुआ है।
ध्वजारोपण के दौरान पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, समिति अध्यक्ष श्यामलाल सिंह उर्फ शंकर, पूर्व अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा सहित कन्हैयालाल नायक, राजू नायक, पवन कुमार नायक, दिनेश सिंह, हिटलर रविदास, बैजनाथ रविदास, सुरेश सिंह, जैकी रजवार, तेजू महली, चंदन रवि, मिथिलेश सिंह, कुंवर सिंह, संजय विश्वकर्मा, राजेश नायक, नरेश कमार, सुरेश कमार, रामधन महली आदि अनेकों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
203 total views, 4 views today