पावर सब-स्टेशन चालू होने से रहिवासियों में खुशी की लहर-इफ्तेखार महमूद

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। ललपनियां में पावर सब-स्टेशन चालू होने से आसपास के रहिवासियों में खुशी की लहर है। उक्त बातें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल जन अभियान समिति के संयोजक इफ्तेखार मोहम्मद ने 14 फरवरी को कही।

ज्ञात हो कि, गोमियां प्रखंड के हद में ललपनियां पावर सब-स्टेशन के चालू होने और पोषक क्षेत्र के रहिवासियों को बिजली आपूर्ति शुरू होने से हर्ष देखा जा रहा है। महमूद ने बताया कि उक्त सब-स्टेशन निर्माण तथा उद्घाटन होने के बाद भी बंद पड़ा था। पोषक क्षेत्र के रहिवासियों को बिजली संकट का सामना करना पर रहा था।

रहिवासियों ने जन अभियान संयोजक इफ्तेखार महमूद के नेतृत्व में आंदोलन किया। फलस्वरुप बिजली निगम द्वारा बीते 10 फरवरी से सब-स्टेशन को चालू कर महुआटांड़ थाना क्षेत्र के पंचायतों में बिजली आपूर्ति शुरू कर दिया गया। इसे लेकर 14 फरवरी को रहिवासियों ने केरी मोड़ में जन अभियान के संयोजक इफ्तिखार महमूद एवं कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव पंचानन महतो का गाजा बाजा के साथ जोरदार नागरिक अभिनंदन किया।

अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए महमूद ने कहा कि आंदोलन के बल पर अंग्रेज भी देश छोड़ने के लिए मजबूर हो गए थे। उन्होंने किसानों पर दिल्ली में किये गये लाठीचार्ज की निंदा करते हुए 16 फरवरी को मजदूर और किसानों का संयुक्त राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला सचिव पंचानन महतो ने जोरदार संघर्ष के लिए रहिवासियों को बधाई दी और एकजुट होकर सिर्फ अडानी अंबानी के निगहबानी करने वाली केंद्र सरकार को सबक सिखाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल हांसदा द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजेश करमाली, मुकुंद साह, राजेश कुमार मुरमू, अशरफ अंसारी, देवानंद प्रजापति, खुर्शीद आलम, बिरालाल किस्कु, चमन केवट, दसई रविदास, कलीमुद्दीन, अख्तर हुसैन सहित दर्जनों रहिवासी मौजूद थे।

 103 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *