लातेहार जिला में नल-जल में अनियमितता की खुली पोल
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत में लगे सोलर प्लेट हल्की हवा और बारिश नहीं झेल सका। हल्की हवा के झोका से ही नल जल के लिए लगा सोलर प्लेट जमीन सूंघने लगा। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लातेहार जिले में सरकारी योजनाओं की क्या हालत है। उक्त बातें माकपा नेता सह कामता पंचायत के पंसस अयुब खान ने ने 13 फरवरी को कही।
पंसस खान के अनुसार कामता पंचायत के ग्राम हिसरी स्थित पाहन टोला में 13 फरवरी को लगभग दस बजे दिन में हल्की हवा पानी में जल जीवन मिशन योजना के तहत लगे हर घर जल नल टावर में लगा सोलर प्लेट जमीन पर गीर गया।
ग्रामीणों की शिकायत पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने उक्त गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मिलकर टावर और जमीन पर गिरे सोलर प्लेट के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीण लालू पाहन, सुरेन्द्र उरांव, सधन गंझू, गुलटन गंझु, माधो गंझु, संजय गंझु, गंगा उरांव, गंदरा उरांव, सोहराई गंझु आदि ने बताया कि हल्की बारिश और हवा चलने से नल जल की टावर में लगा सोलर प्लेट उड़कर जमीन पर गीर गया। यह गनीमत रहा कि उस समय टावर के आसपास कोई नहीं था, अन्यथा जान-माल का नुकसान हो सकता था।
पंसस खान ने कहा कि उनके द्वारा शुरुआत से ही हिसरी, भुसाढ और चटुआग में नल-जल योजना में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत लगातार की जा रही है। बावजूद इसके इस ओर पीएचईडी के अधिकारियों का ध्यान क्यों नहीं जा रहा है। यह वही जानें, परंतु हल्की हवा पानी से नल-जल योजना की सोलर प्लेट उड़कर जमीन पर गिरने से अनियमितता की पोल खुल गई है।
उन्होंने कहा कि शिकायत पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जांचकर समय रहते अनियमितता पर रोक लगा दिया होता तो आज हल्की हवा-पानी से टावर में लगे सोलर प्लेट जमीन पर नहीं गिरती।
उन्होंने पीएचडी विभाग के प्रधान लिपिक (बड़ा बाबू) और नल-जल ठीकेदारों की मिलीभगत से जल जीवन मीशन योजना में जमकर अनियमितता और धांधली की बात कही है। कहा कि लातेहार जिला में नल-जल योजना अगर दम तोड़ रही है तो उसका जिम्मेदार विभाग के प्रधान लिपिक हैं। कहा कि प्रधान लिपिक नल-जल योजना में बिचौलिए की भुमिका निभा रहे हैं।
पंचायत समिति सदस्य खान ने नल-जल योजना में अनियमितता बरतने वाले ठिकेदार पर व विभाग के जिम्मेदार पदाधिकारियों पर अनियमितता बरतने वाले ठिकेदारों को प्रश्रय देने वाले प्रधान लिपिक पर कार्रवाई की मांग जिला उपायुक्त गरिमा सिंह से की है।
118 total views, 2 views today