हड़ताल को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा बीएंडके व् ढोरी क्षेत्र में पीट मीटिंग

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी और बीएंडके एरिया में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा द्वारा आगामी 16 फरवरी की हड़ताल को लेकर पीट मीटिंग किया गया।

जानकारी के अनुसार संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की ओर से ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना में 13 फरवरी को पीट मीटिंग की गई। अमलो 12 नंबर में गणेश मल्लाह की अध्यक्षता मे मजदूर नेताओं ने कोयला मजदूरों से 16 फरवरी को आहूत औद्योगिक तथा ग्रामीण हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया।

कहा गया कि वर्तमान सरकार की नीतियां कोयला मजदूरों के लिए हितकारी नहीं है। कोयला मजदूरों की सुविधाओं में लगातार कटौती की जा रही है। आउटसोर्सिंग कंपनियां ठेका मजदूरों का शोषण कर रही है।

संवैधानिक ढांचे के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है। केंद्र सरकार की मजदूर, किसान व आमजन विरोधी नीतियों के खिलाफ यह हड़ताल ऐतिहासिक होगी। इस अवसर पर यहां मजदूर नेता गिरिजा शंकर पांडेय, जयनारायण महतो, शिवनन्दन चौहान, आर. उनेश, जवाहरलाल यादव, विकास सिंह, मुरारी सिंह, मोहम्मद कलीमुद्दीन, जयनाथ मेहता, जयराम सिंह, राजू भूखिया, साधु बाउरी, महफूज आलम, आनंद विश्वकर्मा, भीम महतो, जितेंद्र दुबे, संतोष सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।

हड़ताल को लेकर बीएंडके क्षेत्र के करगली फिल्टर प्लांट, कारो और कारगली परियोजना मे कोयला मजदूरों के साथ संयुक्त मोर्चा ने पीट मीटिंग की। इस अवसर पर यहां यूनियन नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, श्यामल कुमार सरकार, वीरेंद्र कुमार सिंह, सुबोध सिंह पवार, विजय भोई, पंकज महतो, सुरेश शर्मा, पुनीत महतो आदि ने मजदूर हित तथा देश हित के लिए मजदूरों से इस हड़ताल में शामिल होने की अपील की।

 122 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *