एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आगामी 16 फरवरी को हड़ताल को लेकर बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में सक्रिय श्रमिक संघ द्वारा जगह जगह पीट मीटिंग कर आंदोलन को सफल बनाने की मुहिम तेज कर दिया गया है।
इसी क्रम में 13 फरवरी को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान कार्यालय परिसर में संयुक्त मोर्चा द्वारा हड़ताल को लेकर पीट मीटिंग किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीटू से संबद्ध यूनियन एनसीओईए के जोनल सचिव श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने किया, जबकि संचालन कमलेश कुमार गुप्ता ने किया।
आयोजित पीट मीटिंग में उपस्थित तमाम यूनियन प्रतिनिधियों में एक स्वर में आगामी 16 फरवरी को हड़ताल को सफल बनाने को लेकर कोयला कर्मियों का आह्वान किया।
मौके पर एनसीओईए के जारंगडीह शाखा सचिव मोहम्मद निजाम अंसारी, जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद, अरविंद ओझा के अलावा मोहम्मद अयूब अंसारी, संजय राम, अजय रविदास, विनोद बाउरी, मो. सनाउल्लाह, जितेंद्र पासवान, संतोष मंडल, राहुल सिंह, मुस्तफा अंसारी, नरेश राम, रामदास केवट सहित हड़ताल में शामिल तमाम यूनियन के पदाधिकारी एवं सीसीएल कर्मी उपस्थित थे।
113 total views, 1 views today