एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेल बोकारो इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोक केमिकल्स विभाग के सुदर्शन कैंटीन में 12 फरवरी को एचएमएस से संबद्ध क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ ठेका मजदूर प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जुम्मन खान ने की। बैठक में संघ के महामंत्री राजेंद्र सिंह को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
उक्त बैठक में बीते 8 फरवरी को नई दिल्ली में हुई एनजेसीएस की बैठक में एडब्ल्यूए राशि में हुई ₹16 सौ की बढ़ोतरी पर मजदूरों में भारी उत्साह देखने को मिला। मजदूरों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि सभी मजदूरों के एका के बाद उक्त बढ़ोतरी स्वागत योग्य है, मगर मंजिल तक पहुँचने के लिए अभी और संघर्ष की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एडब्ल्यूए को वेतन से जोड़ते हुए भविष्य निधि में योगदान करना होगा। कहा कि कारखाना में झारखंड सरकार की बीड़ी पत्ता मजदूरी हमें कत्तई स्वीकार नहीं है। हम हर हाल में केंद्रीय वेतनमान लेकर रहेंगे।
सिंह ने कहा कि ग्रुप इंश्योरेंस पर फैसला हो जाने के बाद भी विलंब समझ से परे है। उसी प्रकार ग्रेच्युटी पर लगातार टालमटोल अब बर्दाश्त से बाहर हो चुका है। नियमित मजदूरों की भाँति ठेका कर्मियों को नाइट शिफ्ट एलाउंस देना हीं पड़ेगा। इस बैठक के माध्यम से सेल एवं बोकारो प्रबंधन को साफ-साफ शब्दों चेतावनी देते हैं कि अविलंब हमारी सभी लंबित मांगों पर सकारात्मक पहल करे। जब तक हमारी मांगें शत् प्रतिशत पूरी नहीं होगी, हम संघर्ष करते रहेंगे।
बैठक को सिंह के अलावे आर के सिंह, शशिभूषण, अरूण कुमार, अभय शर्मा, आनंद कुमार, चुन्नु मिश्रा, उत्तम सिंह, हरे राम, सिराज अहमद, राजेश तिवारी, अमित यादव, नीतिश कुमार आदि ने संबोधित किया।
133 total views, 1 views today